... Like Friends
जज- तुम अपनी पत्नी से गाली गलौज करते हो ??
पति- जनाब इसने शादी के वक्त कहा कि मुझसे "दोस्तों" जैसा व्यवहार करना ।
जज- मुक़दमा ख़ारिज

More Marriage Jokes
Bus Mein
एक आदमी ने
कंडक्टर से पूछा -
"आप कितने घंटे बस में रहते हो ?"
कंडक्टर - "24 घंटे !"
आदमी - "वो कैसे ?"
कंडक्टर - "देखिये, 8 घंटे तो
सिटी बस में रहता हूँ ...
और बाकी के 16 घंटे
बीवी के बस में रहता हूँ !!!


Late Night Party
पप्पू .... पार्टी से रात को देर से घर गया।
अगले दिन दोस्तों ने उससे पूछा :-- बीवी ने कुछ कहा तो नहीं??
पप्पू :-- न न, कुछ खास नहीं... ये दो दांत तो मुझे वैसे भी निकलवाने थे...


Khidki Ke Parde
पत्नी: खिड़की के परदे लगवा दो,
नया पड़ोसी मुझे बार-बार देखने
की कोशिश करता है।"
.
.
.
.
.
पति: एक बार ठीक से देख लेने दो,
वह खुद ही परदे लगवा लेगा.

